मेटा के इस नए फीचर से लेन-देन होगा आसान, फेसबुक मैसेंजर लगाएगा आपके खर्चों का हिसाब!

मेटा ने फेसबुक मैसेंजर में एक नया स्प्लिट पेमेंट फीचर लाने की घोषणा की है। इस सुविधा से आप फेसबुक मैसेंजर के जरिये खर्चों का हिसाब कर सकेंगे और और दूसरों के साथ उसे सांझा भी कर सकेंगे। यह सुविधा अनिवार्य रूप से बिलों और खर्चों की लागत को लोगों के बीच साझा करने का एक आसान तरीका होगा।उदाहरण के तौर पर आप इस नयी सुविधा के जरिये अपने दोस्तों के साथ डिनर बिल को सांझा कर सकेंगे।

इस नए स्प्लिट पेमेंट फीचर का उपयोग करके, फेसबुक मैसेंजर उपयोगकर्ता बिलों को समान रूप से विभाजित करने में सक्षम होंगे। इस नए फीचर के माध्यम से बिल पेमेंट को लेकर प्रत्येक व्यक्ति की हिस्सेदारी को संशोधित भी किया जा सकेगा सकेंगे, जिसमें उनका अपना भी हिस्सा शामिल होगा। मेटा के इस नए स्प्लिट पेमेंट फीचर लाने के पीछे का उद्देश्य लेनदेन और भुगतान को लोगों और मैसेंजर यूजर्स के लिए बेहद आसान बनाना है।

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में फेसबुक मैसेंजर में नए स्प्लिट पेमेंट फीचर की घोषणा की। 9to5Mac रिपोर्ट करता है कि यह नया बिल स्प्लिटिंग फीचर अभी भी मेटा के बीटा संस्करण में है। सबसे पहले यह यूएस यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव होगा। इस फीचर का रोलआउट अगले हफ्ते तक शुरू हो जाएगा। इस सुविधा से उन लोगों को बहुत आसानी होगी जिन्हे किराया वगैरह देना होता है। वो किराया समेत अन्य खर्चों को अपने साथियों के साथ बांट सकेंगे। यह कई लोगों के साथ ग्रुप डिनर में भी काम आ सकता है।

Related Articles

Back to top button