Trending

UP में चली तबादला एक्सप्रेस –जिलों में अफसरों की अदला-बदली से हड़कंप!

Uttar Pradesh में फिर तबादला एक्सप्रेस! गाज़ियाबाद को मिला नया कमिश्नर..मथुरा को नया SSP..लखनऊ की ATS में नई कमान...जिलों में अफसरों की..

Uttar Pradesh: राज्य सरकार ने मंगलवार को कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में ADGP, IG, DIG से लेकर जिलों के पुलिस कप्तानों तक के नाम शामिल हैं। इस फेरबदल को राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

नीचे देखें तबादले गए प्रमुख अधिकारियों की सूची….

1. नीलाब्जा चौधरी – ADGP, सीआईडी

नीलाब्जा चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (ADGP) सीआईडी बनाया गया है। उन्हें अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

2. अजय कुमार मिश्रा – IG, प्रयागराज रेंज

अजय कुमार मिश्रा को प्रयागराज रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है। वे प्रयागराज क्षेत्र की कानून व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

3. जे. रवींद्र गौड़ – पुलिस कमिश्नर, गाज़ियाबाद

जे. रवींद्र गौड़ अब गाज़ियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। इससे पहले वे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

4. दीपक कुमार – पुलिस कमिश्नर, आगरा

दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वह जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

5. प्रेम कुमार गौतम – IG, एटीएस, लखनऊ

प्रेम कुमार गौतम को एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS), लखनऊ का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वे आतंकवाद-रोधी कार्रवाई की अगुवाई करेंगे।

6. शैलेश कुमार पांडे – DIG, आगरा रेंज

शैलेश कुमार पांडे को आगरा रेंज का उपमहानिरीक्षक (DIG) बनाया गया है।

7. श्लोक कुमार – SSP, मथुरा

श्लोक कुमार को मथुरा का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाया गया है। वे जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।

8. दिनेश कुमार सिंह – SP, बुलंदशहर

बाराबंकी में तैनात रहे दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है।

9. सूरज राय – SP, बागपत

सूरज राय को बागपत जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

10. प्रेमचंद – सेनानायक, 6वीं वाहिनी PAC मेरठ

प्रेमचंद को 6वीं वाहिनी, पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है।

11. अर्पित विजयवर्गीय – SP, बाराबंकी

अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button