लखनऊ; योगी सरकार ने आज शनिवार को प्रदेश भर में एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें गोंडा, फिरोजाबाद और अमरोहा के डीएम को बदला गया है. अब उज्जवल कुमार को डीएम फिरोजाबाद व नेहा शर्मा को डीएम गोंडा एवं गिरिजेश त्यागी को डीएम अमरोहा, अरविंद कुमार सिंह को डीएम बलरामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
लखऩऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 10, 2023
प्रदेश में एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले
गोंडा,फिरोजाबाद और अमरोहा के डीएम बदले गए
उज्जवल कुमार डीएम फिरोजाबाद बने
नेहा शर्मा डीएम गोंडा बनीं
गिरिजेश त्यागी डीएम अमरोहा बने
अरविंद कुमार सिंह डीएम बलरामपुर बने
विशाख जी को केडीए वीसी का भी चार्ज… pic.twitter.com/yri8N59WI6
कानपुर की डीएम विशाख जी को केडीए के वीसी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. वहीं, फिरोजाबाद के डीएम रवि कोरंजन को हटाए गया है. गौरतलब है कि निकाय चुनाव संपन्न हो के बाद से योगी सरकार अब तक कई आईएएस अफसरों के तबादले कर चुकी है. यह सिससिला 24 लोकसभा चुनाव तक जारी रहने की संभावना है.