तबादले: 6 IAS व 12 PCS अफसरों का हुआ है स्थानांतरण, जानें किनको कहां मिली तैनाती

राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से आईएएस और पीसीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादलें कर दिए गए हैं।

केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने इन दिनों तबादलों की झड़ी लगा रखी है। उत्तराखंड में एक बार फिर से आईएएस और पीसीएस अफसरों के बड़ी संख्या में तबादलें कर दिए गए हैं।

  • इन अफसरों के हुए तबादले
  • 6 IAS व 12 PCS अफसरों का हुआ है स्थानांतरण
  • हरीश चन्द्र काण्डपाल निदेशक, सेवायोजन, हल्दवानी बने
  • अभिषेक रूहेला उपाध्यक्ष, जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर
  • मेहरबान सिंह बिष्ट को जिलाधिकारी उत्तरकाशी का पदभार
  • रवनीत चीमा अपर सचिव, पशुपालन मत्स्य बने
  • विशाल मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल बने
  • मनीष कुमार मुख्य विकास अधिकारी, ऊधमसिंहनगर बने
  • 12 पीसीएस अधिकारियों के भी हुए हैं तबादले
  • मोहन सिंह बर्निया को अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया
  • जय भारत सिंह संयुक्त मुख्य  प्रशासक UHUDA बने
  • पंकज कुमार उपाध्याय को महाप्रबंधक KMBN बने
  • युक्ता मिश्रा उप सचिव, उत्तराखण्ड सूचना आयोग देहरादून बनी
  • कौस्तुभ मिश्रा सचिव, जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर
  • पंकज कुमार महाप्रबंधक, कुमाऊं मण्डल विकान निगम बने
  • अब्ज प्रसाद बाजपेयी सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी का पदभार
  • ऋचा सिंह अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, हल्द्वानी बनी
  • कुसुम चौहान को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया
  • तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया
  • कुमकुम जोशी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून का पदभार
  • चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया
  • भगत सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी.

Related Articles

Back to top button