
डिजिटल डेस्क: लखनऊ: यूपी परिवहन विभाग नें बसों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि यूपी में परिवहन विभागों की बसों का संचालन रात मे नही किया जाएगा. जारी आदेश के अनुसार रात 12 बजे के बाद किसी भी बस का संचालन परिवाह विभाग नही करेगा. इसी के साथ अगले 1 महीने तक बसों की टिकटों के ऑनलाईन बुकिंग पर भी रोक लगा दी गई है. अब 15 जनवरी तक कोई भी यात्री ऑनलाईन माध्यम से टिकट नही बुक कर पाएगा.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 20, 2022कोहरे के चलते यूपी परिवहन निगम का फैसला
रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी परिवहन बसें
15 जनवरी 2023 तक बस संचालन रहेगा बंद
सड़क हादसों को रोकने के लिए लिया फैसला
मौसम के सही होने तक लिया गया फैसला
रोडवेज बसों में एक माह ऑनलाइन बुकिंग भी बंद.#Lucknow @UPSRTCHQ pic.twitter.com/eeYVZpBPVb
परिवहन विभाग का कहना है रात में 8 से सुबह 8 बजे तक कैंप लगाया जाए. वही यदि रात में जा रही बसों को कोहरे के कारण परिचालन में दिक्कत हो रही है तो वो नजदीकी बस स्टैंड या होटल पर स्टे करेंगे जिससे कि कोहरे कारण होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके. परिवहन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग सभी बस स्टैंड्स पर होटल और रेस्टोरेंट्स रात भर खुले रहेंगे.
परिवाहन विभाग ने ये फैसला कोहरे के कारण होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए लिया है. आज दिन में परिवहन विभाग के संजय कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में बसों का संचालन रात में न हो साथ ही किसी भी इसी यात्री को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष कोहरे के कारण बसें हादसें का शिकार हो जाती है जिस कारण ये फैसला परिवहन विभाग ने लिया है.