परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश…

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह जी ने परिवहन निगम की सभाकक्ष में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धकों एवं परिवहन विभाग के सम्भागीय अधिकारियों की समीक्ष बैठक की। मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये की नागरिक सेवाओं से जुडे़ लम्बति 07 कार्यदिवसों में निपटायें, आनवश्यक आनपत्ति नहीं लगनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि हम नागरिकों को एक उत्तम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिये कटिबद्ध है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि नागरिक सेवाओं से जुड़ी जितनी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा सकता है उनको ऑनलाइन करें, उन्होंने पंजीयन से सम्बन्धित मुद्दे पर विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त की और खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक तक प्रदर्शन सुधार ले अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कार्यावाही की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि आरटीओ कार्यालय से बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप की शिकायतें आती रहती है इस प्रकर की कोई शिकायत बर्दाशत नहीं की जाएगी बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप बन्द करें।

परिवहन मंत्री ने कहा कि डी0एल के सरलीकरण की कार्यवाही चल रही है। परमानेन्ट डीएल बनवाने की प्रक्रिया को भी आसान करने की दिशा में कार्य करें। परिवहन मंत्री ने कहा कि जनता को अधिक से अधिक परिवहन सुविधाए आसान रूप में मिले जिससे कि परिवहन विभाग की एक अच्छी छवि जनता के बीच प्रस्तुत की जा सके। ओवरलोडिंग की शिकायतों को बन्द करें।

परिवहन मंत्री जी ने कहा कि सड़क सुरक्षा मुख्यमंत्री जी की प्रथम प्रथामिकता है। स्कूल वाहनों को नोटिस जारी करें कि 15 दिन के भीतर सभी वाहन अपना फिटनेस टेस्ट कर लें, ऐसा न करने वालों के खिलाफ परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। परिवहन मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि वाणिज्यिक वाहन सड़क पर इधर-उधर न खडे़ रहे यातायात विभाग से सहयोग प्राप्त कर परिवहन विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि वाहन वाणिज्यिक वाहन सड़क पर न खडे़ हो सके। इससे यातायात सुविधाओं में समस्या आती है और जाम की स्थिति बनती है।

परिवहन मंत्री ने निगम की बस सुविधाओं में अनुबन्धित बसों की संख्या को 50 प्रतिशत तक बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर विचार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये मंत्री ने कहा कि जो भी बसें अनुबन्धित की जाये उनकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए जिससे की जनता को एक बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके साथ ही परिवहन मंत्री ने बस अड्डों का विकास पी0पी0पी0 मॉडल पर किये जाने के सम्बन्ध में एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।

Related Articles

Back to top button