हुस्न के जाल में फंस व्यापारी ने गवाईं अपने जीवन भर की कमाई, मामला जान उड़ जाएंगे होश !

कुछ दिन ही पहले हुस्न की सुन्दरी ने एक सर्राफा व्यवसाई को अपना शिकार बनाया था और उसके भी जीवन भर की कमाई को ऐंठ लिया था इस बात से आहत होकर सर्राफा व्यवसाई ने आत्म हत्या कर ली थी. इसकी जानकारी सर्राफा व्यवसाई के सुसाइड नोट और डायरी के आधार हुई जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

डिजिटल डेस्क: बांदा जिले से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. यहां पर एक सुंदरी के प्रेम जाल में फंसकर एक लखनऊ के व्यापारी ने अपनी जिंदगी भर की कमाई गवां दी. एक व्यापारी को इस सुंदरी ने अपना निशाना बनाया. सबसे पहले हुस्न सुंदरी ने व्यापारी को अपने हुस्न के जाल में फंसाया फिर व्यापारी को अपना शिकार बनाते हुए उसकी सारी कमाई को ऐंठ ली. बांदा की हुस्न सुंदरी कई और लोगों को अपना हुस्न का शिकार बना चुकी है.

कुछ दिन ही पहले हुस्न की सुन्दरी ने एक सर्राफा व्यवसायी को अपना शिकार बनाया था और उसके भी जीवन भर की कमाई को ऐंठ लिया था इस बात से आहत होकर सर्राफा व्यवसाई ने आत्म हत्या कर ली थी. इसकी जानकारी सर्राफा व्यवसायी के सुसाइड नोट और डायरी के आधार हुई जिसकी जांच पुलिस कर रही है. इस मामले में हुस्न की सुन्दरी राहिला बेगम और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. हालांकि हाईकोर्ट से हुस्न सुंदरी राहिला को जमानत मिली थी.

जब राहिला की सच्चाई सामने आई तो लखनऊ के व्यवसायी इरशाद ने शहर कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. दरअसल राहिला व्यवसायी को अपने हुश्न का शिकार बनाया था जिसके जाल में फंसकर व्यवसायी ने अपनी जीवन भर की कमाई से हाथ धो बैठा. अब व्यवसायी की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और राहिला को जेल भेज दिया साथ ही इस गैंग से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. पूरा मामला शहर कोतवाली का है.

Related Articles

Back to top button