हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में ट्रैवलर बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, IIT BHU के 4 छात्र थे सवार

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 10 लोग गंभीर रुप से घायल है. दरअसल यात्रीयों से भरी एक ट्रेवेलर खाई में गिर गई जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई

डेस्क: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 10 लोग गंभीर रुप से घायल है. दरअसल यात्रीयों से भरी एक ट्रेवेलर खाई में गिर गई जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर काफी तेज रफ्तार में थी और वो अचानक अनियंत्रित हो गई जिसके बाद जाकर खाई में गिर गई. ट्रैवलर बस में आईआईटी बीएचयू के 4 छात्र सवार थे. घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरदेव सिंह, SP, कुल्लू का कहना है कि बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है.

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिजनों के प्रति सीएम ने संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सीएम ने प्रार्थना की है.

Related Articles

Back to top button