डेस्क: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में 10 लोग गंभीर रुप से घायल है. दरअसल यात्रीयों से भरी एक ट्रेवेलर खाई में गिर गई जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैवलर काफी तेज रफ्तार में थी और वो अचानक अनियंत्रित हो गई जिसके बाद जाकर खाई में गिर गई. ट्रैवलर बस में आईआईटी बीएचयू के 4 छात्र सवार थे. घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिमाचल प्रदेश
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 26, 2022
➡हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ट्रैवलर बस खाई में गिरी
➡हादसे में 7 लोगों की मौत, 10 लोग गंभीर घायल हैं
➡तेज रफ्तार ट्रैवलर बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत
➡ट्रैवलर बस में सवार थे आईआईटी बीएचयू के 4 छात्र#HimachalPradesh pic.twitter.com/mnI3lBRd4z
गुरदेव सिंह, SP, कुल्लू का कहना है कि बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है.
बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर कल रात 8:30 बजे एक पर्यटक वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है: गुरदेव सिंह, SP, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/11Uio0rHrL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2022
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिजनों के प्रति सीएम ने संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सीएम ने प्रार्थना की है.