EPFO की नई सदस्यता में जबरदस्त बढ़त, अगस्त 2024 को लेकर जारी आंकड़ों ने सबको चौंकाया…

अब इस बढ़त के साथ ही रोजगार के अवसरों में हो रही वृद्धि और कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता भी साफ़ नजर आ रही है।

हाल ही में EPFO ने अगस्त 2024 में नए मेंबर्स की संख्या को लेकर एक पेरोल डेटा जारी किया है। जिसके तहत संगठन ने अगस्त के महीने में कुल 18.53 लाख नए सदस्य जोड़ने का काम किया है, जो की पिछले वर्ष की तुलना में 9.07% ज्यादा है। अब इस बढ़त के साथ ही रोजगार के अवसरों में हो रही वृद्धि और कर्मचारी लाभों के बारे में बढ़ती जागरूकता भी साफ़ नजर आ रही है।

युवा मेंबर्स की भागीदारी बढ़ी

दरअसल, बीते रविवार को जो डाटा जारी किया गया है उसमें एक खास बात यह भी है कि नए मेंबर्स में करीब 59.26 फीसदी युवा हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। मिली जानकारी के अनुसार इन युवाओं में से ज्यादातर लोग पहली बार नौकरी कर रहे हैं। इस आयु वर्ग के लिए शुद्ध पेरोल डेटा 8.06 लाख है, जो दर्शाता है कि युवा संगठित श्रम बल में शामिल हो रहे हैं।

दोबारा जुड़ने वाले सदस्य में भी हुई वृद्धि

अगस्त 2024 को लेकर EPFO द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संस्थान में 13.54 लाख मेंबर्स ऐसे हैं जिन्होंने दोबारा सदस्यता ली, जो की पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि लोग EPFO के लाभों को समझ रहे हैं और उससे दोबारा जुड़ भी रहे हैं।

महिला मेंबर्स की संख्या में आई बढ़ोतरी

वहीं, EPFO के तरफ से दिए गए पेरोल डेटा में महिलाओं के लिए भी एक अच्छी खबर आई है। खबर है कि EPFO ने अगस्त में लगभग 2.53 लाख नई महिला मेंबर्स को जोड़ा है, जिसमें सालाना आधार पर 3.75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

वहीं, अगर इसमें राज्यों के योगदान की बात करें तो शुद्ध सदस्य को बढ़ाने में शीर्ष पांच राज्यों का योगदान लगभग 59.17 प्रतिशत है। जिसमें महाराष्ट्र 20.59 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। इसके बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश का नाम है। ऐसे में इन आंकड़ों को देखने के बाद ये साफ़ हो गया है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। साथ ही कर्मचारी लाभों के प्रति जागरूकता में भी बढ़त है।

Related Articles

Back to top button