ट्रायल ब्लास्ट के लिए तैयार ट्विन टावर, साइट पर पहुंचा विस्फोटक, सायरन बजाकर दी जाएगी चेतावनी!

10 अप्रैल को ही दोपहर ढाई बजे के आस पास-सायरन बजाया जाएगा। सायरन के जरिए सुपरटेक ट्विन टावर के आस पास स्थित सोसायटी के लोगों को घरों में रहने के लिए आगाह किया जाएगा। तदोपरांत, परिक्षण विस्फोट को अंजाम दिया जाएगा।

नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्तीकरण की तिथि नजदीक आने के साथ ही तैयारियां तेज गईं हैं। इस क्रम में सबसे पहले 10 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे टेस्ट ब्लास्ट किया जाना है। जानकारी के मुताबिक, टेस्ट ब्लास्ट में पांच किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा। टेस्ट ब्लास्ट से पहले टावर में कई पॉइंट्स पर विस्फोटकों को लगाया जाएगा।

इसके बाद 10 अप्रैल को ही दोपहर ढाई बजे के आस पास-सायरन बजाया जाएगा। सायरन के जरिए सुपरटेक ट्विन टावर के आस पास स्थित सोसायटी के लोगों को घरों में रहने के लिए आगाह किया जाएगा। तदोपरांत, परिक्षण विस्फोट को अंजाम दिया जाएगा। इसके जरिए टावर का क्षमता परिक्षण किया जाएगा फिर ध्वस्तीकरण के पूरे कवायद की एक विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

इसी टेस्ट ब्लास्ट के जरिए यह जानकारी सामने आ सकेगी कि आखिर सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने में कितनी मात्रा में विस्फोटक की जरुरत होगी? बता दें कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की तिथि 22 मई को तय किया गया है। एक अनुमान के मुताबिक टावर को गिराने के लिए करीब 4 हजार किलो विस्फोटक की जरुरत पड़ेगी।

गौरतलब हो कि टेस्ट ब्लास्ट को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी साथ ही कई रास्तों को डाइवर्ट भी किया जाना है।

Related Articles

Back to top button