
उत्तर प्रदेश के मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में आज से ट्रायल शुरू होगा। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को फैसला सुनाया था। कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिकाओं को पोषणीय माना था। मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज कर दी थी। अयोध्या विवाद की तर्ज पर अब हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में एक अगस्त को कहा था कि यह वाद सुनवाई योग्य है। अदालत ने इस वाद में मुद्दे तय करने के लिए 12 अगस्त की तिथि निर्धारित की थी।
बता दें कि 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश के विचार पर अपनी रोक नवंबर तक बढ़ा दी है, जिसमें मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की अदालत की निगरानी में सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी।









