दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू, कैलाश गहलोत ने दिखाई हरी झंडी

आज से दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है. एक हफ़्ते के ट्रायल में यात्रियों के अनुभवों और दिल्ली वासियों के फ़ीडबैक के आधार पर मोहल्ला बस सेवा का विस्तार दिल्ली के सभी इलाक़ों में लास्ट माईल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने हेतु किया जाएगा. सरकार दिल्ली वासियों को विश्वस्तरीय, प्रदूषणरहित, गुणवत्तापूर्ण सुगम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है.

Delhi : आज से दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है. एक हफ़्ते के ट्रायल में यात्रियों के अनुभवों और दिल्ली वासियों के फ़ीडबैक के आधार पर मोहल्ला बस सेवा का विस्तार दिल्ली के सभी इलाक़ों में लास्ट माईल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने हेतु किया जाएगा. सरकार दिल्ली वासियों को विश्वस्तरीय, प्रदूषणरहित, गुणवत्तापूर्ण सुगम परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है.

आपको बता दें की सीएम अरविंद केजरीवाल के विज़न के तहत आज परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली के व्यस्ततम इलाक़ों में चलने के लिए ‘मोहल्ला बसों’ की ट्रायल बसों को हरी झंडी दिखाई. मोहल्ला बस यात्रियों को मोहल्ले से शहर तक करेगी कनेक्ट, दो रूट्स से की जा रही बस की शुरुआत, एक बार चार्ज करने पर 120 किमी का सफर तय कर सकती है.

ऐसे में मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बसों को हरी झंडी दिखाने पर बोलें कि “दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग एक हफ़्ते तक ट्रायल रन करेगा और जो भी फीडबैक मिलेगा और जो भी सीख मिलेगी. हम उन सभी को शामिल करेंगे. इन मोहल्ला बसों का रूट हमारी 12 मीटर बसों की तरह लंबा नहीं होगा.

इनके रूट छोटे होंगे, मोहल्ला बसें आपको अंतिम गंतव्य तक नहीं ले जा सकती हैं. मोहल्ला बसों का पूरा विचार यात्री को ऐसी जगह से जोड़ना है जहां से उसे आगे की कनेक्टिविटी मिले और हम उसे अन्य महत्वपूर्ण मार्गों से जोड़ सकें. हम उसे किसी महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशन से जोड़ सकते हैं ताकि अंततः वह अपने गंतव्य तक जा सके”.

Related Articles

Back to top button