
Mulayam Singh Yadav Tribute. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनका परिवार सैफई में एकत्र हुए हैं, जहां उन्होंने अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रामगोपाल यादव समेत अन्य पार्टी नेता भी सैफई पहुंचे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे नेतागण
अखिलेश यादव के साथ इस कार्यक्रम में सपा सांसद रामजी लाल सुमन, शिवपाल यादव, डिंपल यादव, और धर्मेंद्र यादव भी मंच पर उपस्थित रहे। सभी नेता एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आए। इसके अलावा, बड़ी संख्या में सपा समर्थक भी सैफई पहुंचे और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामगोपाल यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अपने संबोधन में कहा आज हम सभी यहां उनके योगदान को याद करने और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने के लिए एकत्र हुए हैं। यही उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने हिंदुस्तान के इतिहास में कभी जनता पर इतना अत्याचार होते नहीं देखा। यह शासन व्यवस्था घटिया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 2027 में हम मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकेंगे और 2029 में दिल्ली की सरकार भी जाएगी।
समर्थकों का जोश और उत्साह
सैफई में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा था। कई कार्यकर्ता पौधे लेकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जबकि एक युवा कार्यकर्ता लखनऊ से सैफई तक साइकिल से भी पहुंचा। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सपा कार्यालयों पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।









