शोहदों से परेशान 4 छात्राएं ने छोड़ी पढ़ाई, शिकायत पर पीड़िता को चौंकी इंचार्ज ने डांट कर भगाया, बोले- घर छोड़ कर कही और रहो

लड़कियों के छेड़खानी और रेप की को लेकर प्रशासन के दावें जो है वो खोखले साबित हो रहे है। ऐसा लगता है कि मनचलों के आगे प्रशासन नतमस्तक रहता है। सरेराह एक परिवार की चार बहनों के साथ छेड़छाड़ की जाती है, लेकिन जब वह मनचलों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचती है तो चौकी इंचार्ज पीड़िता की मां को डरा धमका कर भगा देता है।

मेरठ में मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान 4 छात्राएं पढ़ाई छोड़कर घर बैठने को मजबूर है। उसका आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की। वहीं जब पीड़िता मां अपनी शिकायत लेकर चौंकी पर जाती है, तब वहां खाँकि पहने हुए दरोगा जी पीड़िता की मां से कहते है कि घर छोड़ दो अपना। लड़कियों की सुरक्षा लाख दावें और विज्ञापन के नामों पर लाखों-करोड़ों खर्च किस काम का जब मनचलों के डर से 4 छात्राएं पढ़ाई छोड़कर घर बैठने को मजबूर है।

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर में एक परिवार 4 बहने स्कूलजा रही थी। रास्तें में मनचले उनके साथ छेड़खानी करते है। डरी सहमीं छात्राएं घर पर शिकायत की। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना चौंकी प्रभारी को दी। पुलिस को सूचना दिए जाने से झल्लाए मनचलों ने चारो बहनों से दोबारा छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ पिटाई की।

घटना की दोबारा शिकायत लेके पहुंचे परिजन को चौकी इंचार्ज रजत कुमार ने घर छोड़ने की सलाह दी, और पीड़ित छात्राओं की मां को चौकी इंचार्ज ने उल्टा डराया धमकाया। शोहदों की डर से अब चारो बहनों का घर से निकलना किया दुश्वार हो गया है। शोहदों के डर से घर छोड़ दूसरे इलाके में रह रहा परिवार। पीड़ित मां ने इस मामले की शिकायत SSP से की गई। फिलहाल अब देखना है इस पीड़िता को कब न्याय मिलता है।

Related Articles

Back to top button