सेवा से ही मिलता है सच्चा सुख, लोकहितकारी ट्रस्ट जरूरतमंदों के लिए साबित हो रहा वरदान

लोकहितकारी ट्रस्ट की ओर से उपनगर ग्वालियर के लोहामंडी इलाके में संचालित किया जा रहा है धर्मार्थ चिकित्सालय जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

ग्वालियर: लोकहितकारी ट्रस्ट की ओर से उपनगर ग्वालियर के लोहामंडी इलाके में संचालित किया जा रहा है धर्मार्थ चिकित्सालय जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही उन्हें मुफ्त दवाओं के साथ फल व मिठाईयां तथा अन्य उपहार भी वितरित किए जाते हैं।

बीते रोज चिकित्सालय में स्वर्गीय राम रेखा देवी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनके परिजनों ने स्वतंत्र कुमार, अजय कुमार, विजय रोशन, अभय कुमार, विनय कुमार एवं भावना शाह ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों डॉ. केशव पाण्डेय, प्रकाश नारायण शर्मा, गणेश चतुर्वेदी, सुभाष ओझा, ऊषा चतुर्वेदी व दीपक तोमर ने मिलकर राम रेखा देवी को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान भावना शाह ने चिकित्सालय में आए मरीजों को फल और मिठाई वितरित करते हुए कहा कि इंसान जीवन में सुख की तलाश में यहा-वहां भटकता रहता है। लेकिन वास्तविक सुख तो जरूरतमंदों की सेवा में मिलता हैं। क्योंकि चिकित्सालय में आकर यहां लोगों की सेवा करके और उन्हें खुशियां बांटकर परम सुख की अनुभूति हुई उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस मौके पर राजेंद्र मुदगल, अरविंद जैमिनी, विकास गोस्वामी, फैजान देव और विजय गुप्ता भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV