राष्ट्रपति की मनमानी से तुर्की में छाया इकोनॉमी संकट, खानें की जरूरी सामानों के लिए लोगों में मची भगदड़…

दुनिया के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण शहर टर्की इन दिनों बेहद बुरें दौर से गुजर रहा है। दरसल टर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन इकोनॉमिक थ्योरीज के विपरीत चल रहे हैं। जिसके कारण तुर्की के हालात उसके दोस्त पाकिस्तान की ही तरह बेहद लाचार हो गए है। और गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

इन दिनों टर्की की करेंसी लीरा भी लगातार कमजोर हो रही है। और यहा महंगाई दर 21% को पार गई है। खाने- पीने के आम सामानों की कीमत आसमान छू रही है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि सब्सिडी पर सस्ती ब्रेड खरीदने के लिए दुकानों के बाहर लोगो की लंबी लाइनें लगी हैं।

बता दें, तुर्की में ब्रेड लोगों के कल्चर का हिस्सा है और लगभग हर खाने के साथ ब्रेड परोसा जाता है। तुर्की के हालात आने वाले दिनों में और भी भयानक हो सकते हैं, क्योंकि राष्ट्रपति अर्दोआन ब्याज दरों में लगातार कटौती कर रहे हैं। उनका दावा है कि वे महंगाई को 4% पर ले आएंगे।

Related Articles

Back to top button