ध्वस्तीकरण से पहले सेल्फी प्वाइंट बना ट्वीन टावर, फोटो क्लिक करनें को उमड़े सैकड़ो लोग

नोएडा स्थित ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्वीन टावर में मंगलवार को विस्फोटक लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. ये विस्फोटक विशेषज्ञों के टीम की निगरानी में एमराल्ड ट्विन टॉवर में लगाए गए.

Desk: नोएडा स्थित ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ट्वीन टावर में मंगलवार को विस्फोटक लगाने का काम भी पूरा कर लिया गया है. ये विस्फोटक विशेषज्ञों के टीम की निगरानी में एमराल्ड ट्विन टॉवर में लगाए गए. 32 माले की की इस इमारत में यह काम 10 दिनों पूरा किया गया. आनें वाले 28 अगस्त को दोपहर के 2.30 बजे ट्विन टॉवर का ध्वस्तीकरण कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Noida Twin Towers Demolition : विध्वंस के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान, 6 एम्बुलेंस व 400 जवान रहेंगे तैनात

इससे पहले वहां के आस पास के क्षेत्रों में लोगो जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लोग इस टावर को देखनें और इसको अपने कैमरे में कैद करने के लिए आ रहे है. आज शाम सैकड़ो की संख्या में लोग वहां पहुंचे. लोगो का कहना है की कसल शाम यो टावर नही रहेगा. ऐसे में इसके साथ एक तस्वीर होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- नोएडा के बुर्ज खलीफा के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरु, तमाम सावधानियों के बाद भी हो सकती हैं समस्याएं

टावर के पास लोगों के जानें की मनाही है. प्रशासन पुरी तरीके से मुस्तैद है. बावजूद इसके लोग दूर से ही टावर को अपने कैमरें में कैद करनें को आतुर नजर आ रहे है. नोएडा में ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. रास्तों को कल कुछ समय के लिए डायवर्ट किया जाएगा, अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने एनडीआरफ को भी मौके पर मौजूद रहने का अनुरोध भेजा है. वहीं, आपात स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के साथ 3 अस्पतालों को रिजर्व रखा गया ह इसके अलावा मौके पर राहत, बचाव व स्वास्थ्य सुविधा को लेकर ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार किया गया है. इसी के साथ कल करीब 400 जवान सुपर टेक ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण के दौरान मुस्तैद रहेंगे.

Related Articles

Back to top button