
रविवार को ट्वीटर में बड़ी आउटेज की खबर सामने आई. डाउनडिटेक्टर ने भारत में शाम 7 बजे तक कुल 2,838 आउटेज की सूचना दी. इस दौरान कई ट्विटर यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी, जबकि कई एकाउंट्स मौजूद नहीं थे. इस आउटेज से पहले ट्विटर के मालिक एलोन मस्क द्वारा एक गोपनीय ट्वीट साझा किया गया था, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में लिखा, “बॉट्स कल कुछ अचंभित करने वाला कृत्य कर सकते हैं.” हालांकि सोशल मीडिया कंपनी की ओर से आउटेज की पुष्टि करने वाला कोई बयान नहीं आया है.
कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ट्विटर ऐप केवल एंड्रायड हैंडसेट पर डाउन है. वहीं कुछ ने दावा किया कि ट्विटर जियो यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है और इसलिए यह ट्विटर का आउटेज नहीं था. यूजर्स ने ये भी दावा किया कि जियो ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा है और इसलिए ऐसा हुआ है. वहीं एक ट्विटर यूजर ने ये भी दावा किया कि वीपीएन कनेक्शन के साथ ट्विटर ठीक काम कर रहा है.
बता दें कि कथित रूप से ट्विटर के डाउन होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मीम शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने बड़े ही रचनात्मक ढंग से ट्विटर के मालिक एलोन मस्क के मजे लिए हैं. रविवार रात 9 बजे के आस-पास ट्विटर पर #TwitterDown लगभग साढ़े 5 हजार से भी अधिक ट्वीट्स के साथ ट्रेंड कर रहा था जिसमें कई तरह के मीम शामिल थे.









