Twitter-Elon Musk Deal: बिक गया ट्विटर, एलन मस्क बने नए मालिक…44 बिलियन डॉलर में लगी बोली

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक अब एलन मस्क बन गए है. एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया है. बता दें, इसी महीने मस्क ने ट्विटर का 9 फीसदी शेयर खरीदा था. जिसके बाद अब ट्विटर के बोर्ड ने एक साथ मिल कर एलॉन मस्क के ऑफर को ऐक्सेप्ट किया और ये डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी. डील पूरी होने के बाद Twitter एक प्राइवेट कंपनी हो जाएगी और इसके मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क होंगे.

पिछले काफी समय से एलन मस्क के ट्विटर को खरीदें जानें की चर्चा चल रही थी. एलन मस्क अक्सर ट्विटर की निस्पक्षता को लेकर सवाल करते रहते थे. दरअसल एलॉन मस्क का मानना है कि फ़्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट करना होगा और इसी वजह से उन्होंने ट्विटर को ख़रीदने का फ़ैसला किया है.

बता दें, एलन मस्क दुनिया के सबसे मशहूर और जुनूनी कारोबारी हैं. टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनियो के मालिक हैं. एलन मस्क ने ट्विटर को दबाव में लेकर खरीदा है.

एलन मस्क के दबाव में ट्विटर बोर्ड को मंजूरी देनी पड़ी. जैग डोर्से और पराग अग्रवाल को झुकना पड़ा. शेयर होल्डर्स के दबाव में मस्क का प्रस्ताव मंजूर करना पड़ा. ट्विटर को लेकर मस्क की दीवानगी और जुनून की जीत ही कहा जएगा.

Related Articles

Back to top button