प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खास गर्मी देखने को मिल रही हैं। अखिलेश यादव इस सियासत में एक तरफ परिवार के सदस्यों को जोड़ कर राजनीती में खुद को साबित करने की होड़ में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा उपचुनाव में सभी सीटों पर अपना कब्ज़ा करना चाहती हैं। समाजवादी पार्टी से डिंपल यादव ने नामांकन कर दिया हैं। जिसके बाद बुधवार को उन्होंने अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल से मुलाक़ात की हैं। शिवपाल से मुलाकात के बाद ट्वीटर पर बीजेपी और सपा का वार-पलटवार देखते ही बन रहा है।
शिवपाल अखिलेश की मुलाक़ात पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तंज कसा है। राकेश त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैनपुरी में इज्जत दांव पर लग गई है। जसवंतनगर में शिवपाल यादव के बिना सपा की साइकिल का पैडल मारने वाला कोई कार्यकर्ता भी नहीं मिल रहा। कुछ दिन पहले चिट्ठी लिखकर शिवपाल यादव को स्वतंत्र कर रहे थे, अब चिट्ठी लिखकर स्टार प्रचारक बना रहे। किसी के भी पैरों पर गिर लें, कोई भी प्रयास कर लें, मैनपुरी में सपा की हार सुनिश्चित है।”
उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में खास गर्मी देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्वीटर हैंडल से भी एक ट्वीट किया गया है। समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले आडवाणी को ठिकाने लगाया ,फिर जसवंत सिंह और मुरली मनोहर जोशी ,यशवंत सिन्हा ,शत्रुघ्न सिन्हा ,कीर्ति आजाद के साथ भाजपाइयों ने कृतघ्नता की, अटल जी को लोटे में घुमाकर वोट हथियाने वाले लंपट भाजपाई नग्नतापूर्वक बेशर्मी से दूसरे दलों के आंतरिक मामलों में बड़बोलापन कर रहे।
सपा कि इस ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने लिखा कि औरंगजेबी मानसिकता वाले! पिता को हटाकर अध्यक्ष पद हथियाने वाले! चाचा को पार्टी से ही नही परिवार से बाहर ,एक बहु को घर छोड़ने को मजबूर कर दिया, राजनीतिक स्वार्थ में जकड़े लोगों के लिए रिश्ते कोई मतलब नही रखते हैं। तुम्हारे मुंह से ऐसी बातें जैसे कोई अधर्मी, धर्म का पाठ पढ़ा रहा हो।