
डिजिटल डेस्क; ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मल्क ने कई बदलाव किए. सबसे पहले उन्होंने ट्विटर के सीईओ को बदला. फिर उन्होंने यूजर्स के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की योजना को लांच की. यानी ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए भुगतान करना आवश्यक होगा. वहीं, अब मस्क ने ट्विटर का नाम व लोगो दोनों बदल दिया है. ट्विटर अब एक एक्स के नाम से जाना जाएगा. साथा ही पहले की तरह चिड़िया नहीं बल्कि एक्स दिखेगा.
बता दें कि एलन मस्क की पहली कंपनी का नाम X.com था. जो ऑनलाइन बैंकिंग व फाइनेंस कंपनी थी. बाद में इसका अधिग्रहण ईबे ने करके पेपाल बना दिया था. मस्क के एक बेटे का नाम भी X है. कहा जा रहा है इसी लिए उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रखा है.
गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर को पिछले साल 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. जिस के बाद ट्विटर में वह लगातार बदलाव कर रहे हैं. मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक हैं. वह स्पेसएक्स, एक्सएआई, जैसी कई कंपनियों के मलिक है.








