
पांच चरणों में होने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की शुरूआत शुक्रवार 23 अगस्त से हो चुकी है। इसी बीच परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश करने वाले के खिलाफ आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान एक मुन्ना भाई पुलिस की हिरासत में लिया गया है, जोकि फर्जी आधार कार्ड के जरिए नाम बदलकर दूसरे की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है।
फर्जी आधार कार्ड पर दे रहा था परीक्षा
पूरा मामला आगरा जिले के शाहगंज इलाके के साकेत विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज का है, जहाँ दूसरे की परीक्षा देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम विवेक कुमार है, जोकि विमल कुमार के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा कर परीक्षा दे रहा था। वहीं यह बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले भी दूसरे के आधार कार्ड से परीक्षा दे चुका है। दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में हो रही है। इस दौरान पहली ही पाली में आरोपी युवक को फर्जीवाड़ा करते हुए गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कर रहा था नकल
वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जिले में भी एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है, जहाँ आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज परीक्षाा दे रहा मुन्ना भाई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल कर रहा था। इस दौरान कक्ष निरीक्षक सर्वेश शुक्ला ने नकल करते हुए आरोपी उपेंद्र सिंह को पकड़ लिया। अभ्यर्थी पर गले में ब्लूटूथ के जरिए नकल करने का आरोप है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने मुन्ना भाई को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पकड़ा गया आरोपी औरैया के बेला के गांव पुरवा ताल का रहने वाला छात्र है।
2900 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
आपको बता दें पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली खत्म हो चुकी है। रायबरेली जिले में पहली पाली में कुल 4296 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। इस दौरान कुल 2900 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1396 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ दिया है।









