रोडवेज बस से कानपुर से लखनऊ जा रही दो लड़कियां बीच रास्ते से गायब, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सबसे अधिक बात की जाती है. लेकिन एक बार प्रदेश मे महिला सुरक्षा को लेकर हो रहे दावों की पोल खुली है. आज के परिवेश में भी लड़किया अकेले चलने में सुरक्षित नहीं है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सबसे अधिक बात की जाती है. लेकिन एक बार प्रदेश मे महिला सुरक्षा को लेकर हो रहे दावों की पोल खुली है. आज के परिवेश में भी लड़किया अकेले चलने में सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल कल कानपुर से लखनऊ आ रहीं दो लड़कियां बीच रास्ते से ही लापता हो गई. जिनकी कोई सूचना अभी तक नही मिली है. खबर सामने आने के बाद पुलिस महकमा में हडकंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियां कानपुर से लखनऊ आ रहीं रोडवेज बस में सवार हुईं थीं. जिनकी आखिरी बार लोकेशन उन्नाव के अजगैन में मिली थी. दोनो लड़कियों ने बस का वीडियो बना कर घर वालों को भेजा था. जब से बस की वीडियो बना कर उन्होंने भेजा है तभी से उनका फोन बंद है.

दोनो लड़कियां बाबा गुरुनानक के पाठ में कानपुर गईं थी जहां से वो वापस आ रही थी. लड़कियों वापस लखनऊ आना था लेकिन वो बीच से ही गयाब थी. दोनों लड़कियांलखनऊ के कृष्णा नगर निवासी थीं. लड़कियों के परिजनो नें लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में तहरीर दी है. परिवार वालों नें दोनों लड़कियों के अपहरण की आशंका जताई है.

Related Articles

Back to top button