Firozabad News: नौकरी दिलाने के नाम पर दो लड़कियों के साथ हुई ठगी, 50 हजार रुपए लेकर भेजा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

आरोपी के द्वारा दोनों लड़कियों को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम दिलाने के लिए 50-50 हजार रुपए में बात तय हुई थी।

Firozabad News: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी का ये आलम है कि रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला यूपी के फिरोजाबाद जिले से सामने आया है। जहां मेडिकल कॉलेज में जॉब करने के नाम पर दो लड़िकयां ठगी का शिकार हो गई। वहीं जब उन्हें मामले की असल जानकारी मालूम हुई तो उनके द्वारा शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

लड़िकयों से लिए 50 हजार रुपए

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स द्वारा दो लड़िकियों को जॉब दिलाने का वादा करते हुए 50 हजार की ठगी की गई है। वहीं ठगी का आरोप हॉस्टिपटल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत मनोज कुमार पर लगाया गया। दरअसल, लड़कियों से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम दिलाने के लिए 50-50 हजार रुपए में बात तय हुई थी। ऐसे में उन्हें स्टाफ नर्स द्वारा एफ एच हॉस्पिटल से बिना कार्य किए अनुभव लेटर भी बनवा दिया गया।

आरोपी ने भेजा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

आपको बता दें आरोपी द्वारा जगजीवन रामनगर निवासी युवती के से 36 हजार रूपए ऑनलाइन लिए गए। इसके अलावा मावीर निवासी काजल कुमारी से 14 हजार रुपए नकद लिए गए। दोनों लड़कियों से 50 हजार रुपए लेकर 3 महीने से आरोपी उन्हें टहला रहा था। इस दौरान आरोपी द्वारा युवतियों के फोन पर बाजपेई ट्रेडर्स की कंपनी के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिया गया था। वहीं जब दोनों लड़कियां नौकरी के लिए गई तो पूरा मामला फर्जी निकला। इस घटना के बाद पीड़ित लड़कियों ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत करके कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button