फतेहपुर में टकराई दो मालगाड़ियां, डिब्बे से निकले पहिये, लोकोपायलट गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में आज एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। बता दें पांभीपुर इलाके में दो मालगाड़ियों में भीषड़ टक्कर हो गई।

फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में आज एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। बता दें पांभीपुर इलाके में दो मालगाड़ियों में भीषड़ टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनो ही मालगाड़ियों के लोकोपाइलट गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को हुई आनन-फानन में विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस मौके पर पुहंची और बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे के चलते बाधित हुआ ट्रेनों का समय

इस हादसे के चलते रेलवे ने अपनी गाड़ियों का समय बदला और कुछ के रूट को डायवर्ट भी किया। जानकारी इस बात की भी मिली कि कई ट्रेनें इस हादसे के चलते बाधित भी हुईं।

हादसे पर क्या बोले अधिकारी

हादसे पर रेलवे के अधिकारी जूनियर एग्जीक्यूटिव ज्ञान चंद सोनी ने जानकारी दी कि ये हादसा लोकोपायलट की लापरवाही के चलते हुआ। लोकोपायलट ने सिग्नल मिस कर दिया जिसके चलते ये हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button