“देश में दो नमूने…” यूपी विधानसभा में सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा तंंज

उत्तर प्रदेश विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा रहा, जब योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट सदन में पेश...

उत्तर प्रदेश विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा रहा, जब योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। वहीं, विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी के विधायक, सरकार को कफ सिरप मामले पर घेरते रहे। इस मामले में सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा कहा कि सपा के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। इसके बाद अखिलेश यादव ने एक्स (Twitter) पर पलटवार करते हुए सरकार पर तीखा हमला किया।

योगी आदित्यनाथ ने अपने जवाब में दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए कहा, “देश में दो ‘नमूने’ हैं, जिनमें से एक यहां बैठते हैं।” इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए एक्स पर लिखा, “आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा।”

अखिलेश का यह पोस्ट केंद्र सरकार और यूपी सरकार के रिश्तों पर तंज था। वह इसे बीजेपी के अंदर की खींचातानी को लेकर संदेश देने की कोशिश कर रहे थे। “भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं” वाक्य से उन्होंने बीजेपी के अंदर चल रहे विवादों की ओर इशारा किया।

कफ सिरप मामले पर योगी का जवाब और भी तीव्र था। उन्होंने कहा कि राज्य में कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है, और आरोपियों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही योगी ने चेतावनी दी कि समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button