
आगरा- उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में दो छात्रों के लापता होने से हड़कंप मच गया है. कहा जा रहा है कि ट्यूशन पढ़ने निकले दो छात्र लापता हो गए. छात्रों के गायब होने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है.
खेरिया मोड़ पुल के नीचे झाड़ियों में साइकिल मिली है.सीसीटीवी कैमरे में खेरिया मोड़ की तरफ जाते छात्र दिखे है. कैंट स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया है.25 दिसंबर की शाम घर से ट्यूशन को छात्र निकले थे. देर शाम तक न लौटने पर कोचिंग परिजन पहुंचे थे.घर से ट्यूशन को निकले छात्र कोचिंग ही नहीं पहुंचे.
लापता छात्रों का सुराग लगाने में पुलिस टीम लगी. आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला है.