
महोबा जिले में दो युवतियों द्वारा आपस में विवाह करने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। दोनों युवतियों ने अपने रिश्ते को विवाह में बदला, और शादी के बाद युवतियों के पिता ने उन्हें आशीर्वाद दिया। यह घटना जिले में समलैंगिक विवाह के रूप में एक नई घटना के रूप में सामने आई है।
महोबा : दो युवतियों ने आपस में किया विवाह
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 25, 2025
➡शादी के बाद पिता ने युवतियों को दिया आशीर्वाद
➡समलैंगिक विवाह जिले में बनी चर्चा का विषय
➡3 वर्षों से दोनों लडकियों के आपस में थे प्रेम-सम्बन्ध
➡एक मध्यप्रदेश की, दूसरी चरख़ारी कोतवाली क्षेत्र की#Mahoba #SameSexMarriage #LGBTQ… pic.twitter.com/736V5bCToe
बताया जा रहा है कि पिछले तीन वर्षों से दोनों युवतियों के बीच प्रेम संबंध थे। एक युवती मध्यप्रदेश की रहने वाली है, जबकि दूसरी युवती महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र की है।
इस विवाह ने समलैंगिक विवाह के विषय पर नए सवाल उठाए हैं और यह जिले में चर्चा का विषय बन गया है। समलैंगिक विवाह के संबंध में भारतीय समाज में अब भी कई सवाल और विचार हैं, लेकिन इस मामले ने इस दिशा में एक कदम और बढ़ाया है।









