
डिजिटल डेस्क: देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी से ऊबर के सीईओ डारा खोसरोवशाही की मुलाकात इस वक़्त सुर्ख़ियों में चाय हुई है। शनिवार यानी 24 फरवरी को दोनों कारोबारियों ने मिलकर एक दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जताई है। इस मीटिंग में इन दोनों ही दिग्गज कारोबारियों के बीच भारत की आर्थिक तरक्की को लेकर भी चर्चा हुई। वहीँ, भारतीय उपमहाद्वीप को लेकर ऊबर के आगामी प्लान पर भी बातचीत की गई। इस दौरान गौतम अडानी ने भारतीय ड्राइवरों के जीवन को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक वेहिकल को बढ़ावा देने के लिए ऊबर की प्रशंसा भी की।
दरअसल, उबर के सीईओ डारा खोसरोवशाही इन दिनों भारत में है। जहाँ उन्होंने भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी से मुलाकात कर अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर जानकारी दी है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गौतम अडानी की पिछली पोस्ट का जवाब देते हुए, खोसरोशाही ने पोस्ट किया कि, “कंपनी देश में अपने परिचालन को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

खोसरोवशाही ने अडानी के साथ हुई मुलाकात मुलाकात को बताया शानदार
इस पोस्ट में उन्होंने अडानी के साथ हुई मुलाकात और नाश्ते का जिक्र करते हुए लिखा कि, “भारत के अभूतपूर्व विकास और बढ़ती उद्यमिता पर अदाणी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष @gautam_adani के साथ “स्वादिष्ट नाश्ते” पर चर्चा करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उबर साझा गतिशीलता को बढ़ाने और ईवी में बदलाव को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है – हम अपनी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तत्पर हैं।”
खोसरोशाही के साथ अपनी तस्वीरों को अडानी ने X पर किया पोस्ट

बता दें इससे पहले गौतम अडानी ने खोसरोशाही के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया था। अपने इस पोस्ट में उन्होंने उबर CEO से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा कि, “@Uber के सीईओ @dkhos के साथ बेहद दिलचस्प बातचीत। भारत में उबर के विस्तार के लिए उनका दृष्टिकोण वास्तव में प्रेरणादायक है, विशेष रूप से भारतीय ड्राइवरों और उनकी गरिमा के उत्थान के लिए उनकी प्रतिबद्धता, दारा और उनकी टीम के साथ भविष्य में सहयोग के लिए उत्साहित! #उबरइंडिया।”
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों कारोबारियों के बीच यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब देश में हरित और नवीकरणीय ऊर्जा तेजी से बढ़ रही है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र को सबसे अधिक फायदा होगा। इस बीच, भारत सहित दुनिया भर में उबर अपने बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने की कवायद में है। हाल जी में भारत दौरे पर आए उबर के सीईओ की विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात हुई थी।









