
मुंबई- राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा पर लगातार हमलावर है. इसको लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर 18 विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में उद्धव ठाकरे गुट शामिल नहीं हुआ था. वहीं आज हुई विपक्ष की बैठक में भी उद्धव गुट शामिल नहीं हुआ.
वीर सावरकर को लेकर उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता थे और उनको लेकर हमारे दिल में सम्मान की भावना है। खड़गे साहब ने जो बैठक बुलाई थी उसमें हम नहीं जा सके। आज भी विपक्ष की बैठक बुलाई गई, हम वहां भी नहीं जा सके: उद्धव ठाकरे गुट के नेता… pic.twitter.com/YR2DAEkq3T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी को वीर सावरकर पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए था. वीर सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता थे और उनको लेकर हमारे दिल में सम्मान की भावना है. उन्होंने कहा कि खड़गे साहब ने जो बैठक बुलाई थी उसमें हम नहीं जा सके. आज भी विपक्ष की बैठक बुलाई गई, हम वहां भी नहीं जा सके.