बजरंगबली को लेकर भड़के उद्वव ठाकरे, पीएम मोदी पर बोला बड़ा सियासी हमला !

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो शायद उससे कुछ बदलाव आया होगा.

मुंबई ; महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो शायद उससे कुछ बदलाव आया होगा. कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल या बजरंगबली का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं थी, जनता के हित की बात होनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ऐसा कहते हैं कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो मैं भी वहां मौजूद सभी मराठी लोगों को कहता हूं कि आप जय भवानी और जय शिवाजी बोलकर, आप पर अत्याचार करने वालों को हरा दो.

गौरतलब है कि पीएम मोदी कर्नाटक को बजरंगबली की जन्मभूमि बताकर लोगों से उनका नाम लेकर भाजपा को मतदान करने की अपील कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने इसी को लेतर पीएम पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में बजरंगबली का उल्लेख करने की क्या आवश्कता है.

Related Articles

Back to top button