
मुंबई ; महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कर्नाटक चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो शायद उससे कुछ बदलाव आया होगा. कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल या बजरंगबली का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं थी, जनता के हित की बात होनी चाहिए थी.
#WATCH प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो शायद उससे कुछ बदलाव आया होगा। कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल या बजरंगबली का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं थी, जनता के हित की बात होनी चाहिए थी। मगर यदि प्रधानमंत्री ऐसा कहते हैं कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो… pic.twitter.com/rfqRNv4XOc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ऐसा कहते हैं कि जय बजरंगबली बोलो और मतदान करो तो मैं भी वहां मौजूद सभी मराठी लोगों को कहता हूं कि आप जय भवानी और जय शिवाजी बोलकर, आप पर अत्याचार करने वालों को हरा दो.
गौरतलब है कि पीएम मोदी कर्नाटक को बजरंगबली की जन्मभूमि बताकर लोगों से उनका नाम लेकर भाजपा को मतदान करने की अपील कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने इसी को लेतर पीएम पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में बजरंगबली का उल्लेख करने की क्या आवश्कता है.









