पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए !

सुप्रीम कोर्ट से शिंदे सरकार को बड़ी राहत मिली है. वहीं, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को करार झटका लगा है. उद्धव ठाकरे ने अब महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर बड़ा निशाना साधा उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल (भगत सिंह कोश्यारी) ने गैरकानूनी काम किया है. उसके लिए मुझे लगता है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए.

मुबंई; सुप्रीम कोर्ट से शिंदे सरकार को बड़ी राहत मिली है. वहीं, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को करार झटका लगा है. उद्धव ठाकरे ने अब महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर बड़ा निशाना साधा उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल (भगत सिंह कोश्यारी) ने गैरकानूनी काम किया है. उसके लिए मुझे लगता है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए. राज्यपाल किसी कानून के तहत नहीं आते तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपनी मनमर्जी करें.

गौरतलब है कि गुरुवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि मैं सिर्फ संसदीय और विधायी परंपरा जानता हूं, और उस हिसाब से मैंने तब जो कदम उठाए सोच-समझकर उठाए. जब इस्तीफा मेरे पास आ गया तो मैं क्या कहता कि मत दो इस्तीफा.

Related Articles

Back to top button