फर्जीवाड़ा : यूजीसी ने जारी की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, यूपी की ये चार विश्वविद्यालय फर्जी…

यूजीसी की सूची में लखनऊ के कई विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं इसके साथ ही देश भर की 21 फर्जी यूनिवर्सिटीयां यूजीसी की लिस्ट में शामिल है. इनमें से सबसे ज्यादा फर्जी कॉलेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं.

डेस्क : बारहवीं करने के बाद बहुत से छात्र छात्राएं कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेकर अपने सुनहरे भविष्य का सपना देखते है, लेकिन क्या आप को पता होता है कि आप जिस यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले रहे है या फिर पढ़ रहे है वह फर्जी है तो उन छात्रों पर क्या बीतेगी। इसी को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
यानी (UGC) ने फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है.

यूजीसी की सूची में लखनऊ के कई विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं इसके साथ ही देश भर की 21 फर्जी यूनिवर्सिटीयां यूजीसी की लिस्ट में शामिल है. इनमें से सबसे ज्यादा फर्जी कॉलेज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं.

इन फर्जी विश्वविद्यालयों पर आरोप हैं कि ये यूनिवर्सिटी यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन कर रहीं थी, साथ ही कई तरह के डिग्री कोर्स भी करा रहीं थी जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 का साफ-साफ उल्लंघन है.

वहीं यूपी की बात करें तो UGC के फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में चार अलग-अलग नगरों के विश्वविद्यालय शामिल हैं. लखनऊ के चिनहट स्थित भारतीय शिक्षा परिषद भारत भवन फर्जी है, इसके अलावा अलीगढ़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी, गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयागराज और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी कानपुर फर्जी घोषित हुआ है. ऐसे में इन विश्वविद्यालयों में किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन लेना छात्रों के करियर के लिए नुकसानदायक है.

Related Articles

Back to top button