
उज्जैन; सरकार बनने के बाद पहली बार कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार महाकालेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजन करने के पश्चात उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकालेश्वर ने हमें कर्नाटक में सरकार के रूप में लोगों की सेवा का अवसर दिया है, मैं यहां चुनाव से पहले भी आया था…आज से हम कर्नाटक में महिलाओं के लिए बसों का किराया फ्री कर रहे हैं.
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/MjyywvSeiK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2023
गौरतलब है कि कर्नाटक में डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. यहां कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को महज 66 सीट हासिल हुई. जबकि खुद को किंगमेकर समझने वाली देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.









