उज्जैन; महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, कर दिया बड़ा ऐलान !

सरकार बनने के बाद पहली बार कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार महाकालेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया.

उज्जैन; सरकार बनने के बाद पहली बार कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार महाकालेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजन करने के पश्चात उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकालेश्वर ने हमें कर्नाटक में सरकार के रूप में लोगों की सेवा का अवसर दिया है, मैं यहां चुनाव से पहले भी आया था…आज से हम कर्नाटक में महिलाओं के लिए बसों का किराया फ्री कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक में डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. यहां कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को महज 66 सीट हासिल हुई. जबकि खुद को किंगमेकर समझने वाली देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

Related Articles

Back to top button