UK: प्रदेश के किसानों की आय बढ़ी…रुद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 2600 से अधिक परिवारों को नजूल पट्टे दिए हैं, जिससे वे अपने घरों और जमीनों पर कानूनी रूप से मालिकाना हक प्राप्त कर सके।

किसानों की आय में बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि को लेकर सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है।

बंगाली समुदाय को मिलेगा जाति प्रमाण पत्र
धामी ने कहा कि रुद्रपुर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं। सरकार सभी को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि किसी को किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने में दिक्कत न हो।

2600 से ज्यादा परिवारों को मिला नजूल पट्टा
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 2600 से अधिक परिवारों को नजूल पट्टे दिए हैं, जिससे वे अपने घरों और जमीनों पर कानूनी रूप से मालिकाना हक प्राप्त कर सके।

‘उत्तराखंड किसी से कम नहीं’
धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब किसी भी राज्य से कम नहीं है। प्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button