
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से U K काउन्सिल के चेयरपर्सन ने शिष्टाचार भेंट की। उत्तर प्रदेश में ब्रिटिश उद्यमियों, निवेशकों तथा कम्पनियों द्वारा निवेश पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा ब्रिटिश कम्पनियों के लिए राज्य में डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आई0टी0, डेयरी सहित सभी क्षेत्रों में निवेश के पर्याप्त अवसर हैं।
उत्तर प्रदेश सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा हैं। UKIBC के चेयरपर्सन ने कहा कि प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यू0के0 कन्ट्री पार्टनर (UK Country Partner) के तौर पर प्रतिभाग करेगा।
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों में प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया गया हैं। भविष्य में भी ब्रिटिश कम्पनियां प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर डिफेंस सेक्टर में अधिक से अधिक निवेश करेंगी।









