PM Modi Ukraine Visit: भारत से आर्थिक संबंध मजबूत करेगा यूक्रेन, देश में आएंगी यूक्रेनी कंपनियां

PM Modi Ukraine Visit: पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुईं थीं। सबसे बड़ी चीज़ तो ये थी की रूस की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी।

PM Modi Ukraine Visit: पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुईं थीं। सबसे बड़ी चीज़ तो ये थी की रूस की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी। पूर्व में देखा जाए तो यूक्रेन का रवैया भले ही भारत को लेकर कुछ खास अच्छा न रहा हो लेकिन पीएम के इस दौरे को यूक्रेन ने हाथों-हाथ लिया है। बता दें बीते दिन पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को खत्म करने का संदेश भी दिया। इसके अलावा जानकारी ये भी मिल रही है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी भारत में यूक्रेनी कंपनियों के निवेश को लेकर इच्छा जताई है।

भारत में निवेश की जताई है इच्छा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत में निवेश को लेकर इच्छा जताई है। जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेनी कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं। इतना ही नहीं वो यूक्रेन में भी भारतीय निवेश की इच्छा भी रखते हैं। बता दें कि पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद उन्होंने भारतीय कंपनियों को यूक्रेन में भी निवेश करने का न्योता दिया है। इसी के साथ-साथ मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदने की भी इच्छा उन्होंने जताई है।

पीएम ने दिया भारत आने का न्योता

पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति को भारत आने का न्योता भी दिया है। जब पीएम मोदी के इस निमंत्रण जेलेंस्की से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि हां मेरी भारत जाने की योजना है। हम साझेदारी और रणनीतिक साझेदारी को जब आगे बढ़ाते हैं। जब हम संवाद को आगे बढ़ाते हैं तो पहल करनी ही पड़ती है। हमें बिना रोक टोक के आगे बढ़ते रहना चाहिए। आपका देश महान है मैनें इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ा है। ये बहुत दिलचस्प भी है।

Related Articles

Back to top button