Russia-Ukraine War: शादी के तुरंत बाद जंग के मैदान मे कूदा यूक्रेनी कपल, देश की सुरक्षा के लिए उठा ली बंदूक

22 फ़रवरी को शादी करने के बाद यूक्रेनी कपल तुरंत जंग के मैदान में कूद गए. देश के लिए जान की बाजी लगाने वाले इस यूक्रेनी कपल को देखकर सब हैरान है. अपनी ये कहानी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की सेना प्रवेश कर चुकी है और तबाही मचा रही है. आलम यह है कि हमले के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन के आम नागरिक भी अब मैदान में कूद गए है. मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने वहां के नागरिकों को पहले से ही तैयार किया था. इसी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक यूक्रेनी कपल को अपनी शादी के अगले ही पल बंदूक उठानी पड़ गई.


अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर सब हैरान है. यहां पर एक यूक्रेनी कपल को अपनी शादी के अगले ही पल अपने देश की सुरक्षा के लिए बंदूक उठानी पड़ गई.


दरअसल, हुआ ये कि कीव के रहने वाले 24 साल के स्वियातोस्लेव फुरसिन और 21 साल की यारिना एरिवा ने 22 फरवरी को शादी के बंधन मे बंधे, ठीक उसके अगले ही पल कपल बंदूक उठा कर जंग के मैदान मे कूद गए. ये कहानी उन्होनें अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की. जिसको देखने के बाद लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी के साथ कपल ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसे दुनिया देख रही है लेकिन शायद दुनिया मे कोई भी उनकी मदद कर पाने मे सक्षम नही है.
शादी में एक साथ जीने और मरने की कसमें खाई जाती हैं लेकिन इस कपल ने देश के लिए कुछ करने की कसम खाई है. यही कारण है कि ये जंग के मैदान मे कुद गए.

बताया जा रहा है कि वे दोनों दो साल पहले एक दूसरे से मिले थे और बाद में शादी करने का फैसला किया, महामारी और फिर रूस के संभावित आक्रमण को देखते हुए उन्होंने शादी को बाद में करने का फैसला लिया. लेकिन अब रूस के आक्रमण के बाद से उन्होंने 22 फरवरी को शादी की और तुरंत जंग के मैदान मे उतर गए.


यूक्रेन इस समय तबाही का सितम झेल रहा है और यही कारण है कि ऐसी कई और कहानियां देखी जा रही हैं जहां पर आम नागरिक अपने देश की सुरक्षा के लिए मैदान ए जंग मे कूद रहे है.बताते चले की रूस की सेना लगतार यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर रही है लेकिन जंग के पांचवे दिन भी यूक्रेन बहादुरी से आक्रमण का सामना कर रहा.

Related Articles

Back to top button