UKSSSC­: सीएम धामी के निर्देश पर धांधली वाली सभी भर्तियां रद्द, आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले को लेकर एसटीएफ की कड़ी कार्रवाई के बीज एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की धांधली वाली सभी भर्तियों को रद्द करने के निर्देश जारी कर दिया है।

उत्तराखंडः यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले को लेकर एसटीएफ की कड़ी कार्रवाई के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की धांधली वाली सभी भर्तियों को रद्द करने के निर्देश जारी कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऐसी भर्तियां जिन में धांधली हुई है या फिर जिनमें घोटाला सामने आया है उन सभी भर्तियों को रद्द करने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि “अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जो भी लोग इसमें लिप्त हैं, जिन लोगों के खिलाफ भी सुबूत मिल रहे हैं, उन सभी के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।“ मुख्यमंत्री ने आरोपियों की संपत्ति को भी जप्त करने के निर्देश दिए हैं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर भी जल्द ही फैसला हो जाएगा। फिलहाल वरिष्ठ सदस्य अध्यक्ष का काम देख रहे हैं, सचिव को निर्देश दिए गए हैं वह भी उचित कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होने कहा कि  एसटीएफ की जांच सही दिशा में हो रही है लेकिन फिर भी अगर जरूरत पड़ेगी तो सीबीआई और अन्य जांच भी कराई जा सकती है सभी विकल्प खुले हुए हैं।

Related Articles

Back to top button