
यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले को लेकर जहाँ एक ओर एसटीएफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है वही दूसरी ओर परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। अल्मोड़ा में आज कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में अंतर है।
यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में परीक्षाओं में धांधली चरम पर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस धांधली में बड़े लोगो का भी हाथ है। लेकिन सरकार सिर्फ छोटे कर्मचारियों को पकड़कर इतिश्री कर रही है। कांग्रेस ने मामले की निष्पक्ष व सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाध कई सुराग लगे है। एसटीएफ ने अब तक अठ्ठारह लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की पूछताछ में इन लोगों से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।