चाचा शिवपाल का बड़ा बयान, बोलें-हम पूरी तरह से किसानों के साथ “किसानों की मांगे पूरी हो ! पढ़े पूरी खबर…

समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया है. चाचा शिवपाल सिंह यादव किसानो के पक्ष में अपनी बात रखी है.

समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया है. चाचा शिवपाल सिंह यादव किसानो के पक्ष में अपनी बात रखी है. उन्होनें कहा है कि हम पूरी तरह से किसानों के साथ “किसानों की मांगे पूरी होनी चाहिए. ऐसे में शिवपाल यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार किसानों की न सुने उसे सरकार में रहने का हक नहीं है.

इटावा के जसवंतनगर में एक निजी कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान बोलें शिवपाल सिंह

किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि आंदोलन दो साल पहले भी किसानों का आंदोलन चला था. लंबे समय तक चला था. जिसमे 700 किसानों की मौत हुई थी जिसके बाद सरकार को झुकना पड़ा था. सरकार ने मांगो को माना था. किसानों का आंदोलन फिर शुरू हुआ सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नही है. उनकी मांग को एभी तक पूरा नही किया है. उनके ऊपर लाठीचार्ज आंसू गैस चलाये इस तरह से सरकार में रहने का कोई भी अधिकार नही है. इस किसान आंदोलन को हमारा पूरा सहयोग है. चुनावी बॉन्ड पर कहा कि सरकार पूरी तरह से विपक्ष और जनता के खिलाफ है. भृष्टाचार खुलेआम है, समस्या का समाधान सरकार नही कर पाई है. सात सालों में सिर्फ गड्ढा मुक्त हो रही है गड्ढा मुक्ति के नाम पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए लेकिन गड्ढा मुक्त नही हुए है, यह सब भ्र्ष्टाचार में समाप्त हो गया है.

पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि किसी ने भी किनारा नही किया है. जो आप लोग जो गलते करते है. पल्लवी पटेल सपा से विधायक है. जो बड़बोले को हराया था कुछ बतये हो जाती है. उनको हम लोग बैठकर से सब निपटा लेंगे. आप क्यो चिंता में हो,वो सेक्युलर और जनप्रिय नेता है, हम लोग बैठकर बात कर लेंगे.

स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सपा के वरिष्ठ नेता पर लगाये आरोप के सवाल पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत ही सीनियर नेता है. उनकी शुरुआत लोकदल से हुई थी. लोकदल में उन्होंने बहुत काम किया था. उसके बाद दूसरी पार्टियो में मंत्री भी रहे जो भी बाते है हम लोग बैठ कर लेंगे राष्ट्रीय नेतृत्व अध्यक्ष से बात हो जाएगी और वो सेक्युलर है समाजवादी पार्टी में है और रहेंगे.

स्वामी प्रसाद का कांग्रेस के यात्रा में शामिल होने पे कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम अमेठी और रायबरेली के यात्रा में साथ रहेंगे. जहां जहां राष्ट्रीय नेतृत्व रहेगा वहा वहां हम लोग रहेंगे, मध्य प्रदेश के सीएम के पोस्टरवार को लेकर कहा कही पर कोई भी सेंध नही लगा पाएगा. समाजवादी का जो वोट है. वो कोई नही तोड़ पाएगा सपा यहां से चुनाव लड़ेगी. बहुत अच्छी सीट निकालेगी अबकी बार उत्तर प्रदेश में भाजपा पार्टी को समाजवादी पार्टी रोकेगी.

Related Articles

Back to top button