अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के अलीगढ़ रोड पर बहन की शादी के कार्ड बांट कर घर लौट रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना इगलास इलाके के गाँव जारोठ निवासी युवक की बहन की कुछ दिनों में शादी होने वाली है।
जिसको लेकर उक्त युवक अपनी रिश्तेदारी में कार्ड बांट कर वापस आ रहा था। जैसे ही युवक अलीगढ़-इगलास रोड पर पहुंचा तो सामने से आते तेज रफ्तार से चले आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वहीं, युवक के बैग में मिले शादी के कार्ड पर लिखे नंबरों से युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल घटना के बाद उक्त ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।