
बाजपुर के भगत सिंह चौक पर बेरोजगार युवाओं ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा, वही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस टीम मौके पर तैनात दिखाई दी।
देहरादून में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदेश भर में बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर रहे हैं। इसी के चलते बाजपुर के भगत सिंह चौक पर बेरोजगार युवा एकत्र हुए। जहां बेरोजगार युवाओं ने भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, वही मौके पर पहुंचे एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को बेरोजगार युवाओं ने ज्ञापन सौंपा।
वही बेरोजगार युवा ऋषभ कुमार ने बताया कि प्रदेश की सरकार भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच आखिर क्यों नहीं करा रही है, जबकि लगातार भर्तियों में घोटाले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की आवाज को दबाने का भी काम किया जा रहा है, जो युवाओं पर अत्याचार है। उन्होंने कहा कि युवा अत्याचार नहीं सहेंगे।









