
नई दिल्ली : उपभोक्ता उत्पादों की वैश्विक दिग्गज कंपनी यूनिलीवर (Unilever) भारत और अमेरिका में निवेश बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के CEO फर्नांडो फर्नांडीज ने जून तिमाही के नतीजों के बाद यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूनिलीवर अब ब्यूटी, वेलबीइंग और पर्सनल केयर उत्पादों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगा और अपने दो सबसे बड़े बाजार—भारत और अमेरिका—में असमानुपातिक निवेश करेगा। कंपनी की जून तिमाही में अंडरलाइंग सेल्स ग्रोथ 3.8 प्रतिशत रही। यूनिलीवर का वित्तीय वर्ष जनवरी से दिसंबर तक होता है।
फर्नांडो फर्नांडीज ने बताया कि दूसरी तिमाही में बिक्री में सुधार विकसित बाजारों में बेहतर प्रदर्शन और उभरते बाजारों में लिए गए ‘निर्णायक हस्तक्षेपों’ के चलते संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि भारत यूनिलीवर के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में शामिल है और कंपनी यहां तेजी से बढ़ती उपभोक्ता मांग, प्रीमियम उत्पादों और डिजिटल कॉमर्स पर ध्यान दे रही है।
CEO फर्नांडीज ने भारत में प्रिया नायर को नया CEO एवं MD नियुक्त किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “प्रिया ने हमारी वैश्विक ब्यूटी और वेलबीइंग वर्टिकल का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है और वह घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों की गहरी समझ रखती हैं। उनकी नियुक्ति भारत में बदलते उपभोक्ता और चैनल गतिशीलता के अनुरूप है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी ‘डिजायर एट स्केल’ के लक्ष्य के साथ एक मार्केटिंग और सेल्स मशीन बना रही है जो बड़े ब्रांड्स की मांग को और मजबूत करेगी और सभी डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों में निष्पादन उत्कृष्टता सुनिश्चित करेगी। इसका उद्देश्य लगातार वॉल्यूम ग्रोथ और ग्रॉस मार्जिन का विस्तार करना है।
पहली छमाही में यूनिलीवर की अंडरलाइंग सेल्स 30.1 बिलियन यूरो रही, जो 3.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ विश्लेषकों की उम्मीदों से थोड़ी बेहतर थी। हालांकि रिपोर्टेड एक्सचेंज के हिसाब से बिक्री 3.2 प्रतिशत घटी, जिसका कारण करेंसी इफेक्ट और डिस्पोजल्स बताया गया। अंडरलाइंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4.8 प्रतिशत गिरकर 5.8 बिलियन यूरो पर आ गया।
फर्नांडीज ने कहा कि पहली छमाही का प्रदर्शन कंपनी को पूरे साल के लिए अच्छी स्थिति में लाता है। उन्होंने कहा, “दूसरी छमाही में हमें एशिया सहित उभरते बाजारों में और तेजी की उम्मीद है और विकसित बाजारों में भी स्थिर गति बनी रहेगी।”
ब्यूटी और वेलबीइंग डिविजन ने पहली छमाही में समूह की कुल बिक्री में 21 प्रतिशत का योगदान दिया। इस डिविजन में अंडरलाइंग ग्रोथ 3.7 प्रतिशत रही, जिसमें 1.7 प्रतिशत वॉल्यूम और 2 प्रतिशत प्राइस ग्रोथ शामिल थी।
हालांकि डिविजन में वेलबीइंग से जुड़ा बिजनेस तेजी से बढ़ा, वहीं ब्यूटी सेगमेंट में ग्रोथ सुस्त रही। हेयर केयर की बिक्री स्थिर रही। डव (Dove) ब्रांड की बिक्री में मध्यम एकल अंकों की वृद्धि हुई, जिसे फाइबर रिपेयर टेक्नोलॉजी और नया पैकेजिंग लुक मिलने से फायदा हुआ। हालांकि, Clear ब्रांड की बिक्री में गिरावट आई, जो चीन में धीमी बाजार वृद्धि से प्रभावित हुई, और TRESemmé हेयर केयर में भी वॉल्यूम में गिरावट देखी गई।
यूनिलीवर ने बताया कि ब्यूटी और वेलबीइंग सेगमेंट में कंपनी की तीन प्राथमिकताएं हैं—कोर हेयर और स्किन केयर पोर्टफोलियो को ‘ब्रांड सुपरियरिटी’ के ज़रिए प्रीमियम बनाना, प्रेस्टिज ब्यूटी और वेलबीइंग पोर्टफोलियो को चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय विस्तार के साथ बढ़ाना, और नवाचार और सोशल-फर्स्ट कंज़्यूमर एंगेजमेंट के ज़रिए प्रतिस्पर्धात्मकता को और मजबूत करना।









