सीमा दर्शन परियोजना का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BSF जवानों की जीवनशैली को करीब से देख सकेंगे लोग!

GTCL के प्रबंध निदेशक (MD) आलोक पांडे ने कहा, "इस परियोजना की शुरुआत देश के नागरिकों को अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की जीवन शैली को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर देने के उद्देश्य से की गई थी।"

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में पंजाब के वाघा-अटारी बॉर्डर की तर्ज पर बॉर्डर व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन करेंगे। गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (GTCL) के प्रबंध निदेशक (MD) आलोक पांडे ने कहा, “सीमा दर्शन परियोजना के तहत, भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित नदाबेट को राज्य पर्यटन विभाग द्वारा 125 करोड़ की लागत से पर्यटन आकर्षण स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।”

इस कार्यक्रम में शाह के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी भी मौजूद रहेंगे। GTCL के प्रबंध निदेशक (MD) आलोक पांडे ने कहा, “इस परियोजना की शुरुआत देश के नागरिकों को अपनी मातृभूमि की रक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की जीवन शैली को प्रत्यक्ष रूप से देखने का अवसर देने के उद्देश्य से की गई थी।”

पर्यटक नदाबेट में भारतीय सेना और BSF के विभिन्न हथियारों जैसे सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, टी-55 टैंक, आर्टिलरी गन, टॉरपीडो, विंग ड्रॉप टैंक और मिग-27 विमान भी देख सकेंगे। नदाबेट सीमा दर्शन परियोजना को देश में पहली ‘अत्याधुनिक BSF परियोजना’ के रूप में पेश किया गया है। यह परियोजना युद्धों में BSF की उत्पत्ति, विकास और भूमिका के साथ-साथ देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायकों की उपलब्धियों का वर्णन करेगी।

Related Articles

Back to top button