बनारसी रंग में रंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, काशी की सड़कों पर कचौड़ी-जलेबी का आनंद लेते आए नजर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर काशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अनुराग ठाकुर दौरे के दूसरे दिन बनारसी रंग में दिखे। केंद्रीय मंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और काशी की सड़कों पर कचौड़ी-जलेबी का आनंद लेते नजर आए।

वाराणसी. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर काशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अनुराग ठाकुर दौरे के दूसरे दिन बनारसी रंग में दिखे। केंद्रीय मंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और काशी की सड़कों पर कचौड़ी-जलेबी का आनंद लेते नजर आए।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा काशी के रंग में रंगने का मज़ा ही कुछ और है, विश्वनाथ कारीडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। हिमांचल की हार पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा अच्छा काम करने के बाद भी सरकार नहीं आई इसका दुख सबको है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमांचल के नए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी।

गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा गुजरात में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया रिकॉर्ड तोड़े हैं। गुजरात में 150 से ज्यादा सीट जितना, ये अपने आप में ना कभी गुजरात ने देखा था लेकिन ये हुआ क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को काशी पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने काशी तमिल संगमम के कार्यक्रम में शिरकत की थी। अनुराग ठाकुर ने 20/20 क्रिकेट मैच में विजयी टीम को सम्मानित करते हुए मैदान में खूब चौके छक्के भी लगाए थे।

Related Articles

Back to top button