केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व सांसद मनोज तिवारी ने की प्रेसवार्ता, मोहनलालगंज में हुए विकास कार्यों को गिनाया

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मोदी सराकर के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों नेताओं देश व मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को गिनाया.

लखनऊ; केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मोदी सराकर के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दोनों नेताओं ने देश व मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में पिछले 9 सालों में हुए विकास कार्यों को गिनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रारंभ में सांसद मनोज तिवारी ने अपने यूपी प्रवास की जानकारी देते हुए की.

सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मोहनलालगंज, उन्नाव व बाराबंकी के दो दिवसीय दौरे पर रहूंगा. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक के रूप में काम कर रहे हैं. गरीब कल्याण ही हमारी सरकार का एक मात्र लक्ष्य है. इस दौरान उन्होंने देश में 9 सालों में हुए विकास कार्यों को गिनाया.

वहीं, इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भी पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने पिछले 9 वर्षों में अपने लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 23 हज़ार गरीबों को पक्का आवास दिए गए है. 3 लाख से अधिक घरों में शौचालय का निर्णाम हुआ है. वहीं, 12 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.37 लाख किसानों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. साथ ही 51 हजार महिलाओं को विधवा पेंशन भी दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button
Live TV