केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे मंत्री

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हमला हुआ है. मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला करने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा रहा है. हालांकि, हमले में मंत्री निसिथ प्रमाणिक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है.

लखनऊ– केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हमला हुआ है. मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला करने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा रहा है. बता दें, घटना तब हुई जब निसिथ को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता काले झंडे दिखा रहे थे.

इस दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई. जिसके बाद निसिथ के काफिले पर भी पथराव हुआ. घटना के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल कर भीड़ को काबू किया. हालांकि, हमले में मंत्री निसिथ प्रमाणिक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है.

गौरतलब है कि निसिथ प्रमाणिक गृह मंत्रालय के साथ-साथ युवा मामलों और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. 2019 आम चुनावों में वह कूचबिहार से सांसद चुने गए थे.

Related Articles

Back to top button