केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन कार से पहुंचे संसद, बोले- ‘हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बनेंगे’

दिल्ली: अब भारतीय सड़कों पर भी जल्दी ही हाइड्रोजन कारें फर्राटा मारते दिखने वाली हैं। बहुप्रतीक्षित पहली हाइड्रोजन कार भारत में अपना सफर शुरू कर चुकी है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज बुधवार को इसकी सवारी की। केंद्रीय मंत्री इस एडवांस्ड कार में सवार होकर आज संसद पहुंचे। इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली यह कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय ​मंत्री ने कहा, ‘ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा, इसके स्टेशन होंगे और देश का आयात भी बचेगा। इसके कारण नए रोजगार का भी निर्माण होगा। हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बनेंगे।’

बता दें, हाइड्रोजन कार 5 किलो हाइड्रोजन में 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। हाइड्रोजन कार से पॉल्यूशन से भी मुक्ति मिलेगी। पेट्रोल और डिडल से चलने वाली गाड़ियों बहुत अधिक प्रदूषण फैलता है।

इस कार को टोयोटा कंपनी की पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है और इसमें एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है। यह एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से कार चलती है। उत्सर्जन के रूप में इस कार से सिर्फ पानी निकलता है।

Related Articles

Back to top button