
कर्नाटक- कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी बड़ा बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा- कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को गुरु मानते थे, उन्हें अपना भाई बोलते थे. उन्होंने कहा कांग्रेस ने ऐसे नेता को स्टार प्रचारक बनाया है जो कर्नाटक में हिंदू विरोधी भाषण दे रहे हैं.
#WATCH माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को वो(इमरान प्रतापगढ़ी) गुरु मानते थे, भाई बोलते थे। उन्होंने कर्नाटक में हिंदू विरोधी भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम सिर झुकाने वाले लोग नहीं है, सिर काटने वाले हैं। ऐसे इमरान प्रतापगढ़ी को कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारक की सूची में… pic.twitter.com/j9CRNCOKdQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने इमरान प्रतापगढ़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने भाषण में कह रहे हैं कि मुस्लिम सिर झुकाने वाले लोग नहीं हैं, सिर काटने वाले हैं. ऐसे इमरान प्रतापगढ़ी को कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारक की सूची में कांग्रेस ने शामिल किया है. जनता इसका जवाब देगी.









